
बिहार ब्रेकिंग

एक्स्ट्रा-सी द्वारा जैन इंटरनेशनल स्कूल, बिलासपुर में सोमवार को क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को तार्किक सोच और क्रॉसवर्ड की रोचक दुनिया को समझने का एक शानदार अवसर प्रदान किया।
कार्यशाला का संचालन प्रसिद्ध क्रॉसवर्ड विशेषज्ञ विनायक एकबोटे ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के मूलभूत नियम और क्लू को हल करने की तकनीक समझाई। उनकी शिक्षाप्रद और रोचक शैली ने विद्यार्थियों को इस गतिविधि के प्रति और अधिक प्रेरित किया। कार्यशाला के बाद एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रथम स्थानः अंश गुप्ता और राज चंद्रा (कक्षा 8)
द्वितीय स्थानः अभयांक तिवारी और प्रांजल प्रताप सिंह (कक्षा 9)
तृतीय स्थानः दिव्यांश जायसवाल और आदर्श यादव (कक्षा 8)
कार्यक्रम में अभिषेक नायडू, जैन इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य, सी बिंदा जेसिका, प्राथमिक विद्यालय की समन्वयक, और अश्विनी कुलकर्णी, वरिष्ठ विद्यालय की समन्वयक, की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर, प्राचार्य अभिषेक नायडू ने एक्स्ट्रा-सी की पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के तार्किक और बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यशाला और प्रतियोगिता का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने छात्रों को क्रॉसवर्ड की दुनिया में गहराई से रुचि लेने के लिए प्रेरित किया।