बिहार ब्रेकिंग
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने नेपाल प्रवास के दौरान आज बागमती नदी के किनारे काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया समेत समस्त मानवता की उन्नति और तरक्की के लिए प्रार्थना की। दर्शन के दौरान हमें बाबा गणेश भट्ट का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ, जो इस अनुभव को और भी विशेष बना गया। यह स्थान न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है, बल्कि मन को शांति और प्रेरणा भी प्रदान करता है।
पप्पू यादव ने कहा कि इस मंदिर में भगवान शिव की पांच मुख वाली मूर्ति है। इस विग्रह में चारों दिशाओं में एक मुंह और एक मुंह ऊपर की ओर है। प्रत्येक मुख के दाएं हाथ में रुद्राक्ष की माला और बाएं हाथ में कमंडल है। ये पांचों मुख अलग अलग दिशाओं और गुणों का परिचय देते हैं। पूर्व दिशा के मुख को तत्पुरुष, पश्चिम के मुंह को सद्ज्योत, उत्तर के मुंह को वामदेव या अर्धनारीश्वर, दक्षिण के मुंह को अघोरा कहते हैं। ऊपर के मुंह को ईशान मुंह कहते हैं।