
ACAD 2025: चार संस्करण के साथ लॉन्च होगी प्रतियोगिता, स्कूली छात्रों से लेकर विदेशी क्रॉसवर्ड खिलाड़ियों में उत्साह, निशुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू
बिहार ब्रेकिंग

ए क्लू अ डे कॉन्टेस्ट (ACAD) 2025 में चार संस्करण- एसीएडी, एसीएडी प्लस, एसीएडी सीनियर और एसीएडी ग्लोबल के साथ लॉन्च होगा। सभी चार वर्जन के लिए वेबसाइट www.crypticsingh.com पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि बीते एक दशक से क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच लोकप्रिय इस प्रतियोगिता के चौथे और नये वर्जन- एसीएडी ग्लोबल का शुभारंभ इस वर्ष होने जा रहा है। उम्र, अकादमिक और राष्ट्रीयता की सीमा से परे इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों के क्रॉसवर्ड प्रेमियों ने इस बार रजिस्ट्रेशन किया है।
एसीएडी ग्लोबल जहां क्रॉसवर्ड समुदाय के लिए वैश्विक मंच के रूप में विकसित होगा, वहीं एसीएडी सीनियर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपनी क्रॉसवर्ड दक्षता प्रदर्शित करने का मौका है। स्कूली छात्रों के लिए एसीएडी और कॉलेज के छात्रों के लिए एसीएडी प्लस प्रतियोगिता ना केवल उनके शब्द कोष को समृद्ध करने का साधन है बल्कि मानसिक रूप से खुद को सुदृढ करने का भी अवसर प्रदान करेगा। एसीएडी ग्लोबल 19 जनवरी को ऑनलाइन लॉन्च होगा, वहीं अन्य तीन संस्करण 21 जनवरी को डीपीएस पटना में लॉन्च किये जाएंगे।
एसीएडी प्रतियोगिता में, प्रतिदिन एक क्रिप्टिक क्लू जारी किया जाता है, जिसे निर्दिष्ट समय के भीतर हल करना होता है। यह रोचक गतिविधि आपके व्यस्त कार्यक्रम में से केवल 10 मिनट लेती है, जिससे यह क्रॉसवर्ड सॉल्विंग कौशल को तेज करने का एक त्वरित और प्रभावी तरीका बन जाती है।