बिहार ब्रेकिंगः मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। ‘एनडीटीवी’ की बेवसाइट पर छपी खबर के मुताबिक इस योजना में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के पूरे परिवार को इस योजना का लाभार्थी बना दिया है। आयुष्मान भारत योजना जरूरतमंदों के इलाज में सहायता पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने शुरू की है। हाल हीं में झारखंड से पीएम मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया था। हांलाकि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को जब यह बात पता चली कि उन्हें इस योजना का लाभार्थी बना दिया गया है तो उन्होंने पूरे परिवार का नाम योजना के लाभार्थियों की सूची से हटाने को कहा है।इस महत्वाकांक्षी योजना का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये की कवरेज देना है. इससे 10.74 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होंगे. इन परिवारों के लोग द्वितीयक और तृतीयक श्रेणी के तहत पैनल के अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से भर्ती हो सकते हैं. वैसे इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है. यह योजना लाभार्थियों को नकदी रहित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी. इससे अस्पताल में भर्ती होने पर आने वाले खर्च में कमी आएगी जो लोगों को और निर्धन बना देता है.
