बिहार ब्रेकिंगः पांच दिन पहले शेखपुरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर जयवर्द्धन को अपराधियों ने अगवा कर लिया था।पुलिस लगातार उनकी रिहाई की कोशिशों में जुटी थी। अपहरणकर्ताओं तक पुलिस पहुंच पाती इससे पहले हीं अपराधियों ने बैंक मैनेजर की हत्या कर दी। . उनका शव झारखंड के तिलैया डैम से बरामद हुआ है. शेखपुरा जिला के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कसार शाखा में जयवर्धन बैंक मैनेजर के पद पर लंबे समय से पदस्थापित थे. शेखपुरा के कसार थाना क्षेत्र के कसार बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक मैनेजर जयवर्धन को गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने अगवा कर लिया था.गुरुवार की शाम कसार स्थित बैंक शाखा से घर बड़गांव जाने के दौरान बीच रास्ते में अपसढ़ मोड़ के पास अपराधियों ने उन्हें अगवा कर लिया था. अपहृत शाखा प्रबंधक जिला के कसार शाखा में पदस्थापित थे और वे नालंदा जिला के बड़गांव के रहने वाले थे. रोज बाइक से ही घर से ऑफिस आते-जाते थे.पुलिस अभी उनकी खोजबीन में जुटी ही थी इस बीच उनकी लाश मिल जाने से हडकंप मच गया है.गौरतलब है कि शेखपुरा के अरियरी प्रखंड के कसार थाने में मैनेजर के अपहरण का माला दर्ज कराया गया था
