
बिहार ब्रेकिंगः खबर बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड को लेकर है और खबर बेहद अहम है। खबर है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है।जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान सीबीआई को नर कंकाल मिले हैं। सीबीआई ने जांच के लिए नरकंकाल का सैंपल ले लिया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगी कि यह नरकंकाल बालिका गृह में रहने वाली किसी बच्ची का है या नहीं।जानकारी के मुताबिक इस मामले से जुड़े आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सीबीआई सिकंदरपुर के एक श्मशान घाट पहुंची थी। सीबीआई साथ में एक जेसीबी मशीन भी लेकर गई थी। सीबीआई को रिमांड पर लिए गए कुछ आरोपियों से जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर सीबीआई स्थानीय पुलिस के साथ सिकंदरपुर पहुंची थी।इस दौरान एक श्मशान घाट में खुदाई में नरकंकाल हाथ लगा है। सीबीआई सैंपल लेकर इसकी जांच करवाएगी। सीएफएल जांच से पता चल पाएगा कि ये नर कंकाल मुजफ्फरपुर बालिक गृह में रहने वाली किसी लड़की का है या नहीं
