बिहार ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में सीएम नीतीश ने करीब 2.9 हजार करोड़ रूपये के 180 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे उनकी समस्याएँ भी सुनीं। स्थानीय लोगों की मांग सुनने के बाद सीएम ने दरभंगा में कई घोषणाएं भी की।
सीएम ने दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड को अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में विकसित करने की घोषणा की। बता दें कि दरभंगा में शोभन बायपास पर एम्स निर्माण चल रहा है जहां लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सीएम ने दरभंगा के दोनार चौक के पास प्रस्तावित आरओबी निर्माण स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
दरभंगा मेडिकल कॉलेज को दरभंगा आमस हाईवे से से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड नरमन की घोषणा की। सीएम ने शोभन बायपास को फोर लेन में विकसित करने की घोषणा की। दरभंगा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एकमी चौक से लहेरियासराय टावर एवं कर्पूरी चौक होते हुए सड़क का चौड़ीकरण और आवश्यकतानुसार एलिवेटेड सड़क निर्माण की भी घोषणा की।
सीएम ने इसके साथ ही कुशेश्वरस्थान का सौन्दर्यीकरण एवं विकसित करने की घोषणा की। कुशेश्वरस्थान का विकास होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही मिथिला शोध संस्थान का आधुनिकीकरण एवं संरक्षण का कार्य कराया जायेगा जिससे मिथिला संस्कृति एवं भाषा को बढ़ावा मिलेगा।