बिहार ब्रेकिंगः सख्त शराबबंदी वाले बिहार में न पीने वाले मान रहे और न हीं तस्करी करने वाले। हां इतना जरूर है कि शराबबंदी कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी होती रही है। कल हीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर चाहे तो जमीन में गाड़ दीजिए लेकिन शराबबंदी से समझौता नहीं होगा। लेकिन सरकार तब क्या करे जब थानेदार हीं शराब बेचने लगे। पुलिस पर शराबबंदी को सख्त तरीके से लागू करवाने की जिम्मेवारी है उसी पुलिसिया महकमे के कुछ लोगों पर शराब बेचने का आरोप लगा है और कई बार शराब तस्करों को संरक्षण देने का आरोप भी लगा है। ताजा मामला गोपालगंज का है जहां एसपी ने एक थानेदार को शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।खबर के मुताबिक एसपी राशिद जमां को यह सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो अपनी वर्दी का रौब दिखा कर शराब बेचवाने के धंधे में संलिप्त हैं. सूचना के बाद एसपी ने तुरंत शराब बेचने वाले थानेदार और एक एसआई को हिरासत मे ले लिया।खबर के मुताबिक एसपी राशिद जमां को यह सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो अपनी वर्दी का रौब दिखा कर शराब बेचवाने के धंधे में संलिप्त हैं. सूचना के बाद एसपी ने तुरंत शराब बेचने वाले थानेदार और एक एसआई को हिरासत मे ले लिया-एसपी के इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है. दबी जुबान में लोगों का यह कहना है कि जब पुलिस वाले यही बिहार में शराब बेचना का धंधा करेंगे तो सीएम नीतीश कुमार के बड़े-बड़े दावों का क्या होगा. आपको बता दें कि हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को सही तौर पर लागू न करने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी.