बिहार ब्रेकिंगः चाहे वो मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड हो या फिर पटना शेल्टर होम का मामला हो या फिर बिहार के मुजफ्फरपुर में बहुचर्चित पूर्व मेयर हत्याकांड मामला हो इन तमाम मामलों में विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा है। सरकार बचाव की मुद्रा में रही है। इन मामलों में सरकार में शामिल लोगों की संलिप्तता के भी आरोप लगे हैं। विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है और उन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। हांलाकि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में जब मंत्री मंजू वर्मा को लेकर फजीहत बढ़ी तो उनका इस्तीफा ले लिया गया। विपक्ष अब बिहार सरकार के एक और मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है। हांलाकि ये दूसरे मंत्री कौन हैं यह स्पष्ट नहीं है। तेजस्वी यादव ने आज फिर सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ नीतीश जी, जग हंसाई से अच्छा है समय रहते 34 बच्चियों के संस्थागत बलात्कार कांड में दूसरे मंत्री का इस्तीफा ले लीजिए। पुख्ता सबूत के बारे में आप भी जानते हैं लेकिन नैतिकता मापने के लिए समय दिया जा रहा है। पता है ना, पूर्व मेयर हत्याकांड में भी आपका करीबी नेता सम्मिलत है।’