बिहार ब्रेकिंग
पटना मेट्रो का काम अब अंतिम चरण में है। पटना में मेट्रो परिचालन का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। केवल 227 दिनों बाद, पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी। शहर में फरवरी से एलिवेटेड मेट्रो का ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा। यह ट्रैक पटना पहुंच गया है। ट्रायल के तौर पर कुछ दूरतक बैरिया स्थित डीपो में बिछाया भी गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक 90 फीट बाइपास और जीरो माइल के समीप दो जगहों पर क्रासिंग है। इन दोनों जगहों पर एलिवेटेड ट्रैक चढ़ाने का कार्य फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ताजा जानकारी के अनुसार, ट्रैक बिछाने के काम के बाद तेजी से बिजली के खंभे लगाने और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों को पूरा किया जाएगा। फिलहाल, इस मेट्रो परियोजना का 75% कार्य पूरा हो चुका है। प्रदेश सरकार ने DMRC को 15 अगस्त तक मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच 6.63 किमी एलिवेटेड मेट्रो रूट चालू करने का लक्ष्य दिया है। इसके लिए नवंबर में 115.10 करोड़ की राशि जारी की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC के अधिकारियों के अनुसार, 90 फीट बाइपास और जीरो माइल के पास दो जगहों पर क्रॉसिंग पर ट्रैक चढ़ाने का काम फरवरी तक पूरा करना है।