बिहार ब्रेकिंग
मोतीहारी पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पूर्व जिला परिषद की पुत्री, एक न्यायालय का क्लर्क और उसकी पत्नी के साथ काफी संख्या में ब्रांडेड शराब की बोतले बरामद की बताया जाता है कि मोतिहारी के बंजरिया थाना के झखिया गाव इलाके में पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी की एक राजनीतिक दल से ताल्लुकात रखने वाली पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी की बेटी पूजा कुमारी, क्लर्क बाबूलाल साहनी और उसकी पत्नी उषा देवी को नए वर्ष में शराब की डिलीवरी करने के लिए काफी संख्या में शराब की बोतलों का स्टॉक किया था। इनलोगो ने बिस्तर के नीचे अपने पलंग के दराज के नीचे बुरे और कार्टून में शराब को छुपा के रखा था जिसको पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बंजरिया थाने इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और काफी संख्या में विदेशी शराब की ब्रांडेड ब्रांड बोतले के साथ-साथ मोबाइल मोबाइल फोन के साथ दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया।