जहानाबाद स्मैकर के खिलाफ किया गया छापामारी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 35 पुडिया स्मैक बरामद 100 लीटर शराब भी बरामद।
बिहार ब्रेकिंग
जहानाबाद स्मैकर के खिलाफ चलाये गए छापामारी अभियान के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं इस दरम्यान 35 पुडिया स्मैक भी बरामद हुआ, एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थी की नगर थाना क्षेत्र के पंचमहला मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा चोरी छिपे शराब एवं स्मैक बेचने का कारोबार कर रहे है। इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात्रि छापामारी किया गया लेकिन मौके से कुछ लोग फरार हो गए वहीं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन लोगों के पास से 35 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है।
इस सिलसिले में नगर थाना में तीन प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिसमें 10 लोग अभियुक्त बनाए गए हैं सभी के खिलाफ छापामारी की जा रही है जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास के लोगों द्वारा लगातार पुलिस को सूचना दिए जा रही थी। इस इलाके में नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं इस सूचना के आधार पर छापामारी किया गया जहां से यह बरामदगी किया गया।
उन्होंने कहा कि शहर में जो लोग भी नशीली पदार्थ का तस्करी कर रहे हैं उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द से जल्द करवाई किया जाएगा जहां भी ऐसी सूचना प्राप्त होगी उन लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार किया जाएगा। शहर में एक गिरोह सक्रिय है जो अवैध रूप से नशीली पदार्थ तस्कर करते हैं। जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे भी नशा की आदत बन जा रहे हैं और कई तरह की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं।।