बिहार ब्रेकिंग
बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने कहा है की कानून में पुलिस का काम जो परिभाषित किया गया है उस कानून के शासन को बिहार पुलिस स्थापित करेगी। पदभार संभालने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों पर चौतरफा प्रहार किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि बिहार में स्पीडी ट्रायल को फिर से तेज किया जाएगा ताकि अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाई जा सके।
डीजीपी ने कहा कि नए कानून के तहत अपराधियों की संपत्ति जप्त करने को प्राथमिकता दी जाएगी। और हर महीने एक थाने को ऐसी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट और शराबबंदी कानून के तहत भी माफियाओं द्वारा अर्जित संपत्ति को जप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तय समय में अनुसंधान को पूरा करना पुलिस की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाई जाएगी और पुलिस अधिकारी घर बैठने के लिए नहीं होंगे बल्कि उन्हें भी पेट्रोलिंग करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर भी पुलिस महकमा सख्ती से पेश आएगा।