बिहार ब्रेकिंग
खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने मंच से जनता को कहा था, “आपलोग मुझे माफ कीजिएगा। मैं इसे (चिराग) तू तड़ाक में बोल देता हूं। दरअसल ये मेरी नजर में बेटा जैसा ही रहा है। वैसे तो ये हमारे सांसद हैं।” अब चिराग पासवान ने भी इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में बताया है कि पीएम मोदी के लिए उनके मन में इतना सम्मान क्यों है और क्यों वह मोदी के हनुमान कहे जाते हैं।
चिराग पासवान फिलहाल हाजीपुर से सांसद हैं। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि 2030 में क्या आप सीएम बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैंने विधायक बनने के जिक्र किया ना कि सीएम बनने का। चिराग पासवान की स्वीकार्यता बिहार के हर वर्ग में है। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट अभियान के जरिये उन्होंने युवाओं में अपना अलग क्रेज बनाया है।
चिराग पासवान से जब पूछा गया कि क्या आप तेजस्वी यादव से गठबंधन करेंगे। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘इसका कोई चांस नहीं है। मैं प्रेशर पॉलिटिक्स में विश्वास नहीं रखता। मेरा पूरा समर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए है। जबतक वे मौजूद हैं मैं एनडीए के साथ हूं। वैकल्पिक गठबंधन की बात तब उठती है जब मौजूदा अलांयस ठीक से काम नहीं कर रहा हो। बिहार में जिस मजबूती के साथ एनडीए काम कर रहा है वह बरकार रही तो 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करके एनडीए की सरकार बनेगी।