बिहार ब्रेकिंग
बीपीएससी नॉर्मालाइजेशन का विवाद थम नहीं रहा है। इस पर राजनीति तेज होती जा रही है। खासकर शुक्रवार को पटना में आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज की आग ठंडी नहीं पड़ रही है। विपक्ष नीतीश कुमार और उनकी सरकार को लागातार घेर रहा है। पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की डबल इंजन सरकार की खिंचाई की और अब पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा विवाद और पटना में सिविल सेवा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। छात्रों पर लाठी चार्ज के सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश राज समाप्त हो गया और बिहार में अफसर राज चल रहा है। अफसरों ने कब्जा कर लिया है और माफिया, गुंडे और अफसर के सांठ गांठ से बिहार चल रहा है।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को दूसरा मौका देने की मांग की। उन्होंने कहा किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है। किसी को किसानों से मतलब नहीं है।