बिहार ब्रेकिंग
बिहार के पटना में कल नए समाहरणालय भवन का उद्घाटन समारोह है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बिहारवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार कल पटना समाहरणालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।समाहरणालय भवन में 445 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में 225 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विभिन्न आकार के तीन कॉन्फ्रेंस रूम हैं जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं। जिसमें 200 लोग बैठ सकेंगे। वहीं 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेंस और 40 लोगों के लिए तीसरा कॉन्फ्रेंस रुम बनाया जाएगा। जो प्रोजेक्टर और ऑडियो- विजुअल प्रणाली से लैस हैं। परिसर में चार उद्यान हैं जो लोगों को आराम करने का मौका देंगे। भवन में रेनवाटर हार्वेस्टिंग और सोलर पैनल जैसी पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं हैं।
नए समाहरणालय परिसर में डचकालीन ऐतिहासिक पिलर के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यह पिलर पटना के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भवन गांधी मैदान और गंगा नदी के पास स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल 43,454 वर्गमीटर है। भवन में बेसमेंट और भूतल के अलावा पांच मंजिलें हैं। भवन में अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन निकास जैसी सभी आवश्यक सुरक्षा सुविधाएं हैं। भवन वीआरवी प्रणाली आधारित सेंट्रलाइज्ड एसी से लैस रहेगा।