मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में भटके हुए एक व्यक्ति को युवाओं ने सड़क से उठाकर जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचा कर मानवता की मिसाल पेश की है।गौरतलब है कि रविवार रात से ही एक विक्षिप्त भटका हुआ व्यक्ति वार्ड नंबर 5 पहुंच गया जहां पर वार्ड नंबर 5 के युवाओं ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए घायल व्यक्ति को मोकामा के रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उस व्यक्ति का इलाज हो रहा है ,बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति किसी ट्रेन से गिर गया था।
जिसके बाद वह किसी तरह सड़क किनारे पहुंचा और जख्मी हालत में वहीं पड़ा रहा।परंतु पविन्दर कुमार, अनूप कुमार, सोनू कुमार,अमीत कुमार, टोनी कुमार, अजित पासवान,राहुल कुमार सहित कई लोगों ने सूचना मिलते ही उसे रेफरल अस्पताल पहुंचा दिया जहां उसका इलाज हो रहा है।