बिहार ब्रेकिंग
जिला पदाधिकारी, किशनगंज एवं उप विकास आयुक्त, किशनगंज ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर 10+2 अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय, मोतिहारा और डॉ भीमराव अंबेडकर 10+2 अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, हालामाला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत संरचना, शिक्षण व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, आवासित छात्र/छात्राओं के लिए जीविका के माध्यम से संचालित मेस एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया गया। दोनों अधिकारियों ने विद्यालय के प्राचार्यों और शिक्षकों से बातचीत कर छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और अन्य आवश्यकताओं की जानकारी ली। जिला पदाधिकारी ने आवासित छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को गुणवत्तापूर्ण बताया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने छात्रों से संवाद स्थापित किया और उनकी शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप विकास आयुक्त ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता और रखरखाव को बेहतर बताया एवं इसपर निरंतर ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने विद्यालयों के विकास और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।