केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पटना द्वारा 12 दिवसीय पटना पुस्तक मेला में “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने किया उदघाटन। “विकसित भारत @ 2047” और “वेव्स” पर केन्द्रित है फोटो प्रदर्शनी।
बिहार ब्रेकिंग
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत @ 2047 – विकसित भारत के पथ पर अग्रसर” और वेव्स विषय पर शुक्रवार (06 दिसंबर) से गांधी मैदान पटना में आयोजित पटना पुस्तक मेला में 12 दिवसीय “फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान” का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहा।
मौके पर सीबीसी-पीआईबी पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह उपनिदेशक संजय कुमार ने प्रदर्शनी के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षि योजनाओं जैसे विश्वकर्मा योजना योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से विस्तार से बताया। साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। प्रसार भारती ने वेव्स को लॉन्च किया है जिसमें 12 भाषाओं में 65 से ज्यादा लाइव चैनल फिल्में गेम और लाइव इवेंट शामिल हैं। कुमार ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी तबकों को केंद्र की योजनाओं से जोड़ना है ताकि लोग सरकारी योजना का लाभ उठा सकें।
बाद में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमरेन्द्र मोहन और नवल झा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जानकारी दी जायेगी साथ ही मनोरंजन भी किया जायेगा। मौके पर प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा और विजेता को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।