बिहार ब्रेकिंग
सूचना जन-सम्पर्क विभाग को सभी विभागों का मूल समझा जा सकता है; क्योंकि सभी विभागों की योजनाएं जो राज्य के आम जन से ताल्लुक रखतीं हैं, उन्हें अपने प्रचार प्रसार के विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये आम जन से जोडने का काम यह विभाग करता है। आज दिनांक 05.12.2024 को सूचना जन-सम्पर्क विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री सूचना जन सम्पर्क विभाग महेश्वर हजारी ने उपर्युक्त बातें कहीं। हजारी ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों के कार्य दायित्वों के निर्वहण-क्रम में उनके समक्ष उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों को समझते हुए निदेशक को उनके निवारण के निदेश दिए। उन्होंने जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारियों के लिए मानव बल की कमी, उपस्करों की कमी अथवा अन्य किसी प्रशासनिक समस्याओं के संबंध में भी निदेशक को विधिसम्मत ढंग से समाधान हेतु निदेशित किया। मंत्री ने विभागीय कार्यों में तीव्रता लाने तथा आकर्षक ढंग से होर्डिंग्स लगाने हेतु क्षेत्रीय पदाधिकारियों को कहा ताकि सरकार की योजनाओं का समुचित ढंग से प्रचार प्रसार सुनिश्चित हो।
बैठक के दौरान निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने सभी जिलों में होर्डिंग्स की स्थिति, एपीकलेक्ट-5 के माध्यम से उसके सर्वे, सोशल मीडिया पर जिलावार प्रमुख गतिविधियों सहित व्यय प्रतिशत की समीक्षा करते हुए सभी पदाधिकारियों को तीव्रता से कार्य करने हेतु निदेश दिये ताकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित हो सके। उक्त बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित मुख्यालय स्तरीय पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।