बिहार ब्रेकिंग
बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने गुरुवार की सुबह किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के बाइक पर सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें दुकानदार की जान चली गई। सुबह-सुबह हुई इस नृशंस हत्या ने अब्दुल्लाहपुर गांव और आसपास के इलाके को दहला दिया है। लोग सहमे हुए हैं और क्षेत्र में भय का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर अपनी गतिविधियां अंजाम दे रहे हैं और कानून का डर अब अपराधियों में नहीं रह गया है।
फतुहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस इस घटना के बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से बोलने से बच रही है। हत्या के पीछे क्या मकसद था और अपराधी कौन थे, इन सवालों का जवाब पुलिस जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही मिल सकेगा। इस घटना से राजकिशोर सिंह के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना स्थल पर उनकी चीख-पुकार और दर्दनाक स्थिति देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो गया। परिजनों का कहना है कि राजकिशोर सिंह एक साधारण दुकानदार थे और किसी भी आपराधिक गतिविधि में उनका कोई संबंध नहीं था।