बिहार ब्रेकिंग
बिहार पुलिस भर्ती में बड़ी राहत शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को NCL-EWS सर्टिफिकेट की टेंशन नहीं रहेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन में नन क्रिमीलेयर और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गत तिथि के आधार पर संबंधित अभ्यर्थी को अयोग्य या असफल घोषित नहीं किया जाएगा। पर्षद ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। पर्षद ने स्पष्ट कहा कि एनसीएल और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के आधार पर किसी अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट में असफल घोषित नहीं किया जाएगा। इस अधिसूचना के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थियों के इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि सिपाही भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम नौ दिसंबर से शुरू हो रहा। पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में BC एवं EBC आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित नॉन क्रीमी लेयर (NCL) की कट-ऑफ तिथि एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि नौ दिसंबर से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य या असफल घोषित नहीं किया जायेगा।
बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन नौ दिसंबर से 10 मार्च तक होगा। शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में सुबह सात बजे से आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा, इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।