बिहार ब्रेकिंग
बिहार में दिनांक 01.11.2024 से 30.11.2024 तक राज्यांतर्गत सभी जिला के खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन/परिवहन/भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई संयुक्त कार्रवाई में 2650 जगहों पर छापेमारी कर कुल रु 601.03 लाख की वसूली की गई जिसमें सर्वाधिक जगहों पर छापेमारी भोजपुर (163) में की गई। जिलों में सर्वाधिक वसूली गया में की गई जहां कुल रु 86.19 लाख वसूले गए। एक माह में कुल 213 प्राथमिकियां दर्ज और 73 गिरफ्तारियां हुईं जिसमें सर्वाधिक गिरफ्तारियां (17) सारण में हुई। कुल 38 जिलों में 682 वाहन जब्त हुए जिसमें सर्वाधिक वाहन भोजपुर (84 वाहन) में जब्त हुए।
नवंबर माह की कार्रवाई में वसूले गए रु 601.03 लाख में न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल रु 227.25 लाख और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल रु 373.78 लाख शामिल हैं।