बिहार ब्रेकिंग
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नई खनन नीति को लेकर बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक में नई खनन नीति के लिए ट्रक ऑनर एसोसिएशन पूरी तरह से तैयार हैं। एसोसिएशन की ओर से सहयोग का आश्वासन मिला है। सभी लोग नई खनन नीति के लिए तैयार है उनके द्वारा कुछ शर्त रखी गई है जिसे विभाग के द्वारा पूरी करने की कोशिश करेगा।
अवैध खनन रोकने और ट्रक मालिकों को राहत पहुंचाने के लिए खनन विभाग में बड़ा निर्णय लेते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में पुलिसिया कार्रवाई पूरी तरह से खत्म कर देना है। खनन की गाड़ी पुलिस नहीं चेक करेगी। खनन की गाड़ी खनन विभाग के अधिकारी के सामने ही पुलिस जांच करेगी। मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी शासनकाल में हुई गड़बड़ियों की जांच की जाएगी। जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। या जिला में एक साथ कई मामले सामने आए हैं जिसमें सरकार में रहते हुए राजद ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाया है। विजय सिन्हा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब बिहार सरकार में राजद शामिल था उस समय इंजीनियरों और संवेदकों की मिलीभगत में बड़ा खेल किया गया।