
बिहार डेस्कः बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर पूर्व सांसद मोनाजिर हसन से जुड़ी है जिनकी वापसी जदयू में हो रही है। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक पूर्व सांसद मोनाजिर हसन आज जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में आज जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मोनाजिर हसन नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री भी रहे हैं और वर्ष 2014 में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये थे। मोनाजिर हसन जनता दल युनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच हुए राजनीतिक समझौते के विरोध में जदयू से त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल हो गये थे।
