बिहार ब्रेकिंग
पांच सालों में झारखंड को बदहाल बना दिया हेमंत सरकार नें मंत्री श्रवण कुमार। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने तमाड़ विधानसभा के छेड़ुआडीह, लुपुंगडीह, उलिलोहर, जामडीह, डीमोडीह सहित दर्जनों गांवों जनसंपर्क अभियान के क्रम भ्रमण कर एनडीए समर्थित जद (यू) प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को सम्मानित जनता जनार्दन से रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान के क्रम में ग्रामीण नें गांव की बदहाली का बखान कर कहा कि हमलोग पीने के पानी के लिए तरस रहें हैं खेती हमारी भगवान भरोसे है और वर्तमान की सरकार ने बीते 5 सालों में कोई समाधान तक नहीं निकाल पाई है। गांव में सड़क नहीं है जो है भी वे भी जर्जर हालत में है। शिक्षा की काफी खास्ता स्थिति है बच्चों को पढ़ने के 25 कि मी जाना पड़ता है शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई भी बच्चों की ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है बिजली की काफी कमी है विगत दो वर्षों से ट्रांसफर जला हुआ है कोई अधिकारी ने तो सूद तक नहीं ली। विकास का कोई भी योजना हमलोग के द्वार तक पहुंच नहीं पाई है जीतने के बाद झामुमो के विधायक पांच साल बाद चुनाव में हमलोगों के बीच आ रहें वोट मांगने कई तरह के आपदाओं में उनकी उपस्थिति नगण्य रहती है वहीं राजा पीटर कुछ न रहते हुए भी हमलोग के हर सुख दुख में शरीक होते हैं मदद करते हैं एक बेटे की तरह तमाड़ विधानसभा के लोगों की सेवा करते हैं उनकी मजदूरी उनको हमलोंग देने का मन बना लिया है। मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मांडल पर जोर देते हुए कहा कि अगर झारखंड में एन डी ए की सरकार बन गई तो हर घर नल जल योजना हर घर बिजली हर घर पक्की नली गली को झारखंड के गांव में उतारने का काम होना चाहिए।
इस अवसर पर अनुप कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, घासीराम महतो, शिवेश्वर सिंह मुंडा, अंबुज यादव, महावीर महतो, बृंदावन महतो, ससोधर महतो, बीरेंद्र महतो आदि