बिहार ब्रेकिंगः 15 वें वित्त आयोग की टीम आज से बिहार दौरे पर होगी। वित्त आयोग के बिहार दौरे के दौरान विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी बैठक होगी। जानकारी के मुताबिक वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह दोपहर सवा 12 बजे पटना पहुंचेंगे जायेंगे जबकि टीम के सचिव समेत अन्य 21 अन्य सदस्य शाम छह बजे पटना आयेंगे.एक से चार अक्टूबर के बीच टीम बिहार में रहेगी और राज्य सरकार समेत विभिन्न संगठनों-संस्थाओं से बात करेगी. वित्त आयोग को बिहार दौरे के क्रम में ही राज्य सरकार और विभिन्न संस्थाओं और राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग ज्ञापन सौंपा जाएगा. शिड्यूल के मुताबिक दो अक्टूबर को टीम नालंदा और राजगीर जाएगी जबकि तीन अक्टूबर को टीम की बैठक राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ होगी.इसी दिन टीम की सीएम के साथ भी बैठक होगी और बिहार के वित्तीय प्रबंधन और विकास पर डिस्कशन होगा. वित्त आयोग इसी दिन शाम को प्रेस के लोगों से बात करेगी और चार अक्टूबर को सुबह दिल्ली के लिए रवाना होगी. राज्य सरकार और वित्त आयोग की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के प्रस्ताव के साथ-साथ प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के बारे में भी चर्चा की जाएगी.बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एन के सिंह की अध्यक्षता में चार दिवसीय दौरे पर बिहार आ रही 15वें वित्त आयोग की टीम से केन्द्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ाने की पूरी मजबूती से मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि 12वें से लेकर 14वें वित्त आयोग के दौरान केन्द्रीय करों में बिहार की हिस्सेदारी में लगातार कमी आई है.मोदी ने कहा, ष्12वें वित्त आयोग में जहां केन्द्रीय करों में बिहार की हिस्सेदारी 11.028 प्रतिशत थी, वहीं 13वें में 10.917 प्रतिशत और 14वें में 9.787 प्रतिशत रही. 12वें और 13वें वित्त आयोग में जहां जनसंख्या को केन्द्रीय करों में हिस्सेदारी के लिए 25 प्रतिशत वेटेज दिया गया था, वहीं 14वें वित्त आयोग में इसे घटा कर 17.5 प्रतिशत कर दिया गया.
Related Stories
November 24, 2024