बिहार ब्रेकिंगः रेलवे के निजीकरण को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि रेलवे का निजीकरण असंभव हैं। कोई चाहकर भी रेलवे का निजीकरण नहीं कर सकता। रेल यातायात का सबसे सशक्त माध्यम हैं और ज्यादातर लोग रेल से हीं यात्रा करते हैं। शनिवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सातवें क्षेत्रीय युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि वे कर्मचारी यूनियन की मांगों के साथ हैं. उन्हें राजनैतिक तौर पर संगठन से भावनात्मक लगाव है क्योंकि इस संगठन के अध्यक्ष उनके सम्माननीय नेता जयप्रकाश नारायण रहे हैं. इसलिए संगठन के कर्मियों को जब भी जरूरत हो उनसे संपर्क कर सकते हैं. वहीं युवा रेलकर्मियों से उन्होंने कहा कि वे ऐसे संगठन और संस्थान से जुड़े हैं जो राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. बड़ी संख्या में आज भी लोग रेल से सफर करते हैं, इसलिए इसका परिचालन सही तरीके से होना चाहिए. समारोह को पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जेनरल सेक्रेटरी शिवगोपाल मिश्र, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रेसिडेंट विश्वमोहन सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी सिंह, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, यूनियन के एडिशनल सेक्रेटरी पीके पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
