बिहार ब्रेकिंग: बिहार में अपराध की वारदातों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावार है। इस बार विपक्ष के निशाने पर आ गये हैं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सुशील कुमार मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्हांेने कहा कि अगर सुशील मोदी में जरा सी भी शर्म बची हो तो वो अपने पद से इस्तीफा दे दें। राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं। राजद नेता गगन ने कहा हैं कि सुुुशील कुमार मोदी को सचिवालय स्थित उप मुख्यमंत्री का कक्ष सरकारी काम करने के लिए मिला हैं, राजनीति करने के लिए नही। उप मुख्यमंत्री का कक्ष राजनीतिक प्रेसवार्ता के लिए नही हैं। उस पर होने वाला खर्च जनता का पैसा हैं।
उन्होंने सुशील कुमार मोदी को भारतीय न्यायिक प्रक्रिया को अध्ययन करने का सुझाव देते हुए कहा हैं कि उनके द्वारा दिए गए हल्के बयानों से उप मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुँचता हैं। झूठे आंकड़ों और तथ्यों को पेश कर उप मुख्यमंत्री पद को कलंकित न करें। उन्होंने कहा हैं कि पिछलें दिनों गया में सुुुशील कुमार मोदी द्वारा अपराधियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर अनुनय-विनय करने के बाद अपराधियों का मनोबल और भी ज्यादा बढ़ गया हैं। दानापुर के डॉऽ शशिभूषण गुप्ता के अपहृत 15 वर्षीय पुत्र सत्यम का लाश आज क्षत-विक्षत अवस्था में मिला और राज्य के उपमुख्यमंत्री को राजनीतिक बयानबाजी से फुरसत हीं नही मिल रहा हैं।राजद नेता गगन ने कहा कि गया में सुशील कुमार मोदी के द्वारा अपराधियों के समक्ष किए गए आत्मसमर्पण से अपराधियों का मनोबल इतन बढ़ गया हैं कि अपहरण के बाद सत्यम की हत्या कर दी गई। अपहरण और हत्या की घटनाओं में लगातार बढ़़ोत्तरी हो रही हैं। अभी तक पिछले दिन शेखपुरा से अपहृत बैंक मैनेजर का कुछ पता नही चला सका। यदि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी में थोडा भी शर्म बचा हो, तो सत्यम की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए उन्हें अविलम्ब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
