बिहार ब्रेकिंगः खबर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है और बड़ी खबर है। खबर थोड़ा अचरज में भी डालती है। खबर यह है कि बाॅलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाली फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर पर बेहद हीं गंभीर आरोप लगाया है। तनु़़श्री दत्ता का आरोप है कि नाना पाटेकर की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी, उनका करियर तबाह हो गया। नाना पाटेकर बेहद संजीदा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी छवि विवादों से दूर रहने वाले एक व्यक्तित्व की है ऐसे में उनपर यह आरोप थोड़ा अचरज में डालती है। ‘प्रभात खबर’ की बेवसाइट के अनुसार तनुश्री दत्ता ने कहा कि नाना पाटेकर की वजह से ही मेरा फिल्मी करियर बर्बाद हो गया. नाना के कारण ही मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी. अब चुप रहनेवाली नहीं हूं. नाना की तरफ से अभी तक किसी तरह का लीगल नोटिस नहीं मिला है. मैं इसका इंतजार कर रही हूं.2004 में मिस इंडिया का टाइटल जीतनेवाली तनुश्री ने 2005 में फिल्म आशिक बनाया आपने से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ढोल, गुड बॉय-बैड बॉय और स्पीड जैसी फिल्मों में काम किया. आखिरी बार साल 2010 में आयी फिल्म अपार्टमेंट में नजर आयी थीं. तनुश्री फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के स्पेशल सांग में नजर आनेवाली थीं. कथित तौर पर अभिनेता नाना पाटेकर की ओर से किये गये दुर्व्यवहार के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी. बाद में इस फिल्म में राखी सावंत को लिया गया था. इसके बाद इंडस्ट्री में तनुश्री को काम मिलना बंद हो गया और वह मुंबई से चली गयी थीं. प्रभात खबर से बातचीत में तनुश्री ने नाना पाटेकर के बारे में कहा- मुझे डराने-धमकाने के बजाय, ब्लफ मास्टर सामने आयें, फिर देेखें आगे क्या होता है. मामले में उचित कार्रवाई के लिए अधिवक्ताओं की टीम तैयार कर ली है.
