बिहार ब्रेकिंगः पटना में आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया। एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र आक्रोशित हो गये और पटना के आरपीएस मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल मगध विवि के स्नातक तीसरे सैमेस्टर की परीक्षा में भाग लेने के लिए विवि की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था जिसको लेकर छात्र नाराज हो गये और हंगामा किया। गया में भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए बस में आग लगा दी और जम कर तोड़-फोड़ की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि एक अक्टूबर (सोमवार) से परीक्षा होना है. लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नहीं आया है. छात्रों का कहना है कि अगर हमलोग इस बार परीक्षा नहीं दे पाते हैं तो, हमारा एक साल बेकार हो जायेगा. वहीं, दूसरी ओर पटना के संत जेवियर कॉलेज में भी आज छात्रों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों के आरपीएस मोड़ पर प्रदर्शन के कारण बेली रोड पर यातायात बाधित हो गया है. छात्रों के विरोध को देखते हुए चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ी जहां-तहां खड़ी कर दी है. वहीं, प्रदर्शन के दौरान जाम हटाने को लेकर असामाजिक तत्व ने फायरिंग कर दी. इससे कुछ देर के लिए छात्र तितर-बितर तो हो गये. लेकिन, कुछ ही देर बाद छात्रों ने फायरिंग को लेकर अपना प्रदर्शन और उग्र कर दिया है. बेली रोड़ पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गयी है.गंभीर हालात को देखते हुए मौके पर चार थानों की पुलिस कैंप कर रही है. मगर, छात्रों के आगे पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. छात्रों का आरोप है कि सोमवार से परीक्षा शुरू होने वाली है, लेकिन अब तक परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है. मिल रही खबरों के मुताबिक एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जाने के कारण राज्य के कई जगहों पर मगध विवि के छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले दिनों भी छात्रों के प्रदर्शन की बाते सामने आयी थी
