IXL 2024: तीसरे ऑनलाइन राउंड में कांटे की टक्कर, Apple News+ के क्रॉसवर्ड संपादक एरिक एगार्ड ने लगाई जीत की हैट्रिक। गोवा के भाई-बहन शीर्ष स्कोरर्स में शामिल। इंजीनियर से लेकर इन्वेस्टमेंट बैंकर तक प्रतियोगिता में डटे
बिहार ब्रेकिंग
इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL) 2024 के तीसरे ऑनलाइन राउंड में देश विदेश के प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में एप्पल न्यूज प्लस और यूएसए टुडे के क्रॉसवर्ड संपादक एरिक एगार्ड से लेकर मुंबई के रहने वाले इंनेवस्टमेंट बैंकर वेंकटराघवन तक प्रतिस्पर्धा में डटे हैं। शत प्रतिशत अंक के साथ एरिक अगार्ड जहां लगातार तीसरी बार ऑनलाइन राउंड के विजेता बने वहीं, मात्र एक अंक के फासले के साथ आईटी कंसल्टेंट रामकी कृष्णन दूसरे पायदान पर हैं।
छह बार IXL का ताज अपने नाम कर चुके 58 वर्षीय रामकी कृष्णन को कड़ी चुनौती देते हुए विगत वर्ष के विजेता शाश्वत सलगांवकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। तीसरे राउंड में तीन पायदान की छलांग लगाते हुए सलगांवकर चौथे स्थान पर हैं। वहीं, उनकी बहन समृद्धि सलगांवकर और नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (NICE) 2024 की ग्रैंड फाइनलिस्ट समृद्धि सलगांवकर ने 93वें पायदान पर काबिज होकर प्रतियोगिता में इंट्री की है।
IXL के तीसरे ऑनलाइन राउंड के शीर्ष 10 स्कोरर्स
1.एरिक अगार्ड (कैंसस सिटी, USA)
2.रामकी कृष्णन (चेन्नई, तमिलनाडु)
3.वेंकट राघवन एस (मुंबई, महाराष्ट्र)
4.शाशवत सलगांकर (पणजी, गोवा)
5.समीत कल्लियनपुर (सिकंदराबाद, तेलंगाना)
6.नेविल फोगार्टी (न्यूपोर्ट न्यूज, USA)
7.विश्वनाथन ए (चेन्नई, तमिलनाडु)
8.सौम्या रामकुमार (मनामा, बाहरेन)
9.कुमारेश केआर (मुंबई, महाराष्ट्र)
10.सुरेश डोर्बाला (विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश)
IXL 2024 का चौथा ऑनलाइन राउंड 6 अक्टूबर 2024 को निर्धारित है।