
बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा

बरबीघा सड़क दुर्घटना में 15 फरवरी को बरबीघा में छात्र को मौत के मामले मैं आज बरबीघा के कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार एवं सीओ रवि शंकर कुमार पांडे द्वारा चार लाख सरकारी सहायता राशि संजय सिंह को दिया गया चेक। शेखपुरा जिले के हथियावां पंचायत के रसलपुर गांव के रहने वाला संजय सिंह के पुत्र 15 फरवरी को बरबीघा में परीक्षा देंने के दौरान बस एक्सीडेन्ट में अंकित कुमार की मौत हो गई। इस मामले में आज विधायक सुदर्शन कुमार जी के हथियावां आवास पर सीओ रवि शंकर एवं विधायक सुदर्शन कुमार द्वारा चार लाख के सरकारी सहायता राशि मृतक के परिजनो संजय सिंह को चेक दिया गया।