बिहार ब्रेकिंग
भारत पर्यटन पटना, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने आर पी एस ट्रैवलस पटना, पर्यटन स्टेकहोल्डर्स और दून पब्लिक स्कूल के युवा पर्यटन क्लब के छात्रों के सहयोग से भारत सरकार के “स्वच्छता ही सेवा – 2024” अभियान के तहत् मंगलवार (01 अक्टूबर, 2024) को मरीन ड्राइव, गंगा पथ पटना, बिहार में “स्वच्छता अभियान” का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
इस स्वच्छता अभियान में, स्थानीय पर्यटन हितधारकों और युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों और भारत सरकार के अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पटना के मरीन ड्राइव पर्यटक स्थल पर स्वच्छता गतिविधियों का प्रदर्शन किया, जिसका उद्देश्य पर्यटकों, आगंतुकों और नागरिकों के बीच पर्यटन और स्वच्छता जागरूकता दोनों को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों ने पर्यटन प्रचार के तहत स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता पैदा करने के लिए गंगा नदी तट पर स्वच्छता गतिविधियाँ कीं जिसमे पर्यटन विभाग भारत सरकार के पर्यटन अधिकारी अजीत लाल, आर पी एस ट्रेवल्स, पटना के गोखलेश कुमार चीकू, दून पब्लिक स्कूल के टीचर्स और अन्य पर्यटन सहभागियों का काफी योगदान रहा।