बिहार ब्रेकिंग
राज्य में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी। इस परीक्षा को लेकर बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिख कर अवगत कराया है साथ ही निर्देश दिया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की जाए। जारी निर्देश के अनुसार कक्षा एक एवं दो के छात्रों की परीक्षा मौखिक रूप से ली जाएगी जबकि कक्षा तीन से आठ तक के छात्रों की परीक्षा लिखित रूप से ली जाएगी। परीक्षा के लिए समय सारिणी भी जारी की गई है साथ ही निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के लिए वीक्षण कार्य के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकों को अपने आसपास के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाए।
परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त करवाने के लिए अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं करवाने के लिए भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर निर्देश दिया गया है कि परीक्षा की अवधि में सिर्फ वही छात्र विद्यालय आएँगे जिनका परीक्षा है। अन्य छात्र अपने परीक्षा की तैयारी घर पर ही रह कर करेंगे। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान एक बेंच पर मात्र दो छात्र ही बैठेंगे और परीक्षा की अवधि में विद्यालय में मौजूद छात्रों को मध्याहन भोजन भी दिया जाना अनिवार्य है। परीक्षा के अनुश्रवण के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय बीपीएनयू का उपयोग करेंगे।