बिहार ब्रेकिंगः पटना के रजनीकांत मिश्रा बीएसएफ प्रमुख बनाए गये हैं। एक अक्टूबर से रजनीकांत मिश्रा अपना कार्यभार संभालंेगे। मिश्रा 1984 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल सशस्त्र सीमा बल में डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं।बिहार के पटना जिले के रहनेवाले रजनीकांत मिश्रा का जन्म रामचंद्र मिश्रा के घर दो अगस्त 1959 को हुआ था. उन्होंने साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल की. उसके बाद वर्ष 1984 में आईपीएस चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश कैडर के लिए चयनित हुए.रजनीकांत मिश्रा एक वर्ष पूर्व ही एसएसबी के डायरेक्टर जनरल बनाये गये थे. बीएसएफ के वर्तमान डायरेक्टर जनरल केके शर्मा 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी जगह रजनीकांत मिश्रा एक अक्तूबर को पदभार ग्रहण करेंगे. वह 31 अगस्त, 2019 तक इस पद पर रहेंगे. वहीं, एसएसबी के डायरेक्टर जनरल का पद रिक्त होने पर उनके स्थान पर हरियाणा कैडर के 1984 बैच के आईपीएस एसएस देसवाल को सशस्त्र सीमा बल का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है.