बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा
पूर्व बाहुबली सांसद और वर्तमान में लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह को 2003 में उमेश यादव हत्याकांड में एडीजे 3 की अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य और गवाहों के आभाव में बड़ी कर दिया। जिससे सूरजभान सिंह और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मामले की सुनवाई के दौरान सूरजभान सिंह कोर्ट में उपस्थित थे।
आपको बता दें कि मोकामा पूर्वी क्षेत्र संख्या 46 के पूर्व जिला पार्षद रहे कुख्यात अपराधी उमेश यादव की 2003 में दिनदहाड़े मोकामा में गोलियों से छलनी कर दिया गया था जिसमे उमेश यादव के परिजनों ने सूरजभान सिंह को आरोपी बनाया था। जिसकी सुनवाई आज पूरी होने के बाद सूरजभान सिंह को इस मामले में दोषमुक्त करार दिया गया। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह मुंगेर के वर्तमान सांसद बीना देवी के पति हैं और बीना देवी अभी खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।