बिहार ब्रेकिंगः एक आॅडियो वायरल हुआ है जिसमें गया से बीजेपी सांसद हरि मांझी एक समाजसेवी को ठोक देने की धमकी दे रहे हैं। वैसे तो यह नसीहत सांसद हरि मांझी उस व्यक्ति को दे रहे हैं जिसे वो धमका रहे हैं कि धन बढ़ जाए लेकिन मन नहीं बढ़ना चाहिए लेकिन यह सवाल बड़ा वाजिब हो जाता है कि क्या सियासत और उसके बदौलत मिला रसूख धन और मन इतना बढ़ा देती है कि इस तरीके से किसी को ठोक देने की धमकी दी जाने लगे। हम इस आॅडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते लेकिन हमारी पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि जिस व्यक्ति वो धमका रहे हैं उसने एक फेसबुक पोस्ट एक सड़क को लेकर डाला था जैसा की फोन की बातचीत में भी इसका जिक्र है। अनित कुमार प्रवीण नाम के इस युवा समाजसेवी ने फेसबुक पोस्ट पर भी यह लिखा है कि सांसद हरि मांझी ने उसे धमकी दी है। आप खुद हीं सुनिए क्या धमकी वाले इस बातचीत को…audio
गया के रहनेवाले अनित कुमार उर्फ प्रवीण पासवान ने अपने फेसबुक पर सड़क निर्माण की खामियों को लेकर एक पोस्ट डाला, जिसमें उसने सड़क की दुर्दशा के लिए स्थानीय भाजपा विधायक और भाजपा सांसद को जिम्मेदार ठहराया। गया नगर निगम के वार्ड 29 के डाक बाबा कलेर रोड से लेकर चपरदह रोड की खस्ताहाल को लेकर प्रवीण पासवान ने पोस्ट डाला था। बाद में स्थानीय लोगों ने अपने बूते सड़क की मरम्मत की। इसी बात को प्रवीण ने उजागर कर दिया, जिससे एमपी साहब आग-बबूला हो उठे और प्रवीण को कॉल कर धमकी भरे लहजे में उससे बात की। गया मेडिकल थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी रोड संख्या 1 की हालत काफी खराब थी। बरसात के दिनों में घर से निकलना मुश्किल हो जाता था। लोग गड्ढे में गिर जाते थे। 1 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने के लिए लोगों ने प्रदर्शन व सड़क जाम भी किया था। सांसद का इस ओर कभी ध्यान नहीं गया जबकि यहां से हरि मांझी का आवास महज 500 मीटर की दूरी पर है।