बिहार ब्रेकिंग डेस्क
नूरसराय थाना क्षेत्र के दरुआरा गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुए गोलीबारी की घटना घटी है । गोलीबारी में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। जबकि एक व्यक्ति मारपीट में जख्मी हुआ है।
विकास और विश्वनाथ कुमार के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। दोनों पक्षों को समझाने गए दिवाकर कुमार के पैर में गोली लग गई। जबकि मारपीट में दूसरे पक्ष से विश्वनाथ कुमार घायल हो गया। घायल दिवाकर कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि विश्वनाथ कुमार को भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से फर्द बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।