बिहार ब्रेकिंग डेस्क
केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर कहा कि सहकारिता मंत्रालय ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प के साथ करोड़ों सहकारी बहनों-भाइयों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफल रहा है।
शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन वर्ष पहले आज के ही दिन सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए इस मंत्रालय की स्थापना की थी। उन्होंने कहा, “साल 2021 में आज के ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सहकारिता क्षेत्र को और मजबूत बनाने के लिए सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की थी। अस्तित्व में आने से लेकर आज तक ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प के साथ यह मंत्रालय देश के करोड़ों सहकारी बहनों-भाइयों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है।”