बिहार ब्रेकिंग डेस्क
श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने आज दिनांक-28.06.2024 को नई दिल्ली में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय रामनाथ ठाकुर जी से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात किया। मुलाकात के क्रम में श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ने रामनाथ ठाकुर जी को केन्द्री्य मंत्रिमंडल में सम्मिलित होने के लिए अपनी शुभकामाएं दी तथा उनके कुशल नेतृत्व एवं सफल कार्य प्रणाली अंतर्गत बिहार राज्य को अधिक से अधिक लाभान्वित होने तथा विकास के पथ पर अग्रसर कराने हेतु विश्वास व्याक्त किया।
रामनाथ ठाकुर माननीय राज्यतमंत्री ने श्रवण कुमार को धन्य वाद व्यक्त करते हुए कहा की केन्द्र् एवं राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से निश्चित रूप से बिहार जनता को लाभ मिलेगा । उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की ।