
बिहार ब्रेकिंगः देश के लिए आज बड़ा दिन है। आज 6 महत्वपूर्ण मामलों में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। यानि अहम फैसलों के लिहाज से बेहद अहम दिन है आज। आधार की वैधता को लेकर भी आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट बुधवार को छह महत्वपूर्ण मामलों में अपने निर्णय सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट आधार कार्ड, नौकरी में प्रमोशन समेत करीब कई मामलों में अपना फैसला सुनाएगा।अगर आधार मामले की बात की जाए तो सुप्रीम कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता के मामले में सभी पक्षों की सुनवाई पूरी कर दस मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।बता दें कि इस मामले की 38 दिन तक सुनवाई चली थी। आधार से किसी की निजता का उल्लंघन होता है या नहीं, इसकी अनिवार्यता और वैधता के मुद्दे पर पांच जजों की संवैधानिक पीठ अपना फैसला सुनाएगी।2006 के फैसले में अजा-अजजा कर्मचारियों की नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने के लिए कुछ शर्तें लगायी गयी थीं। इस मामले में प्रधान न्यायाधीश मिश्र की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ कल फैसला सुना सकती है।
सुप्रीम कोर्ट देश भर में कोर्ट की कार्यवाही के सीधे प्रसारण या वीडियो रिकार्डिंग दिखाने की अनुमति देने संबंधी विभिन्न याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एम एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने 24 अगस्त को इस मुद्दे पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आधार कार्ड के अलावा सुप्रीम कोर्ट 2006 के फैसले में अजा-अजजा कर्मचारियों की नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण का लाभ के मुद्दे पर भी अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सासंद अहमद पटेल की एक याचिका पर भी अपना फैसला सुनाएगा। पटेल ने यह याचिका गुजरात हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती देते हुए दायर की थी जिसमें राज्यसभा में उनके चुनाव के विरूद्ध भाजपा के एक नेता की याचिका पर सुनवाई खारिज करने के उनके अनुरोध को नकार दिया गया। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर एवं न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने पटेल एवं भाजपा नेता बलवंत सिंह राजपूत के वकीलों की दलील सुनने के बाद 19 सितंबर को अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट जज लोया केस में दाखिल पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनाएगा जिसमें वकील इंदिरा जयसिंह ने सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियों को हटाने की मांग की है।
