बिहार ब्रेकिंगः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से जुड़ी अहम खबर सामने आ रही है। मामले के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर की जमानत अर्जी पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। खबर के संबंध में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक दोपहर बाद इस मामले में सुनवाई हो सकती है

बालिका गृह कांड मामले में मुख्य अभियुक्त है ब्रजेश ठाकुर
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. न्यायमूर्ति सुधीर सिंह की एकलपीठ इस मामले में सुनवाई करेगी. न्यायमूर्ति सुधीर सिंह की एकलपीठ मुजफ्फरपुर कांड के सिलसिले में किसी भी मामले की सुनवाई के लिए विशेष पीठ के रुप में गठिता किया गया है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में 40 मासूम बच्चियों के साथ यौण शोषण का मामला सामने आने के बाद बिहार में हलचल तेज हो गई थी. सीबीआई लगातार इस मामला का पर्दाफाश करने में लगी हुआ है. हाल ही में बालिका गृह कांड में गिरफ्तार जिला बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी समेत चार आरोपितों को सीबीआई ने चार दिनों के रिमांड पर लिया था. बाद इस मामले में सुनवाई हो सकती है।