बिहार ब्रेकिंगः बीजेपी के बंगाल बंद की वजह से रेल परिचालन पूरी तरह बाधित है। बीजेपी ने यह बंद दो छात्रों की मौत के विरोध में बुलाया है। बंगाल के उत्तर दिजानपुर जिले के इस्लामपुर में पुलिस के साथ झड़प में दो छात्रों की मौत हो गयी थी। इस घटना के विरोध में बीजेपी ने आज सुबह 6 बजे से 12 घंटों के बंद का एलान किया है। जानकारी के मुताबिक भाजपा ने लोगों से बंगाल बंद को सफल बनाने की अपील की है, वहीं राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस ने बंद को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है. सुबह से पश्चिम बंगाल में बंद के दौरान सरकारी बसों में तोड़फोड़ की खबर आ रही है. मिदनापुर में बसों के टायर में आग लगा दिया गया है. इधर कूच विहार से कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं जहां सरकारी बस के ड्राइवर बंद समर्थकों के डर से हेलमेट लगाकर बस ड्राइव कर रहे हैं.

रेल सेवाओं पर भी बंद का असर
बंद का प्रभाव रेलवे पर भी नजर आ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्थकों ने हावड़ा-वर्धमान मेन लाइन, सियालदाह-बरासत बोंगायन सेक्शन , सियालदाह-डायमंड हार्बर सेक्शन और हावड़ा डिवीजन पर बांदल कटवा सेक्शन को प्रभावित किया है.वाम मोर्चा और कांग्रेस ने इस्लामपुर की घटना का विरोध किया है, लेकिन बंद का समर्थन नहीं किया है. बंद से पहले मंगलवार को राजनीतिक दलों में जोरआजमाइश देखी गयी. जगह-जगह बंद के पक्ष और विपक्ष में रैलियां निकाली गयीं. भाजपा ने बंद के समर्थन में मंगलवार को राज्य में कई स्थानों पर रैलियां निकालीं.