बिहार ब्रेकिंग डेस्क
बिहार में पिछले एक सप्ताह में तीन पुल धरासायी हो गया। पुलों के गिरने के मामले में विपक्ष ने सरकार पर जम कर हमला किया कर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। इस बीच मोतिहारी में पुल निर्माण कंपनी के मैनेजर ने स्थानीय थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाया है। पुल निर्माण कंपनी धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर गौतम ने घोड़ासहन थाना में आवेदन दे कर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर के आवेदन में कहा गया है कि ढलाई की रात ही अज्ञात लोगों ने पुल में लगे बांस बल्ले को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसकी वजह से पुल गिर गया।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर ने अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले में घोड़ासहन थानाध्यक्ष शंभू मांझी ने कहा कि पुल निर्माण कंपनी के मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
बता दें कि मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर जाने वाली सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक आरसीसी पुल का निर्माण किया जा रहा था जो कि ढलाई की रात ही भरभरा कर गिर गया। पुल की लागत करीब 60 लाख रूपये है। पुल गिरने के बाद बिहार में राजनीति काफी तेज हो गई थी।