
बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखण्ड के चाँदी गाँव स्थित पहाड़ी पर हर साल की तरह आयोजित सेवरी मेला का मंगलवार के दिन विधिवत उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवम हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने दीप जलाकर एवम फीता काटकर किया। इस अवसर पर हम पार्टी के प्रदेश नेता जयशंकर प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद, राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट, इमाम गजाली, राजद जिला अध्यक्ष विजय यादव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता हम पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र साव ने की। इससे पहले पूर्व सीएम सेवरी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, कि मुझे माता शबरी के मेले के आयोजन के शुभारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आप लोगों ने मुझे उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ करने का जो अवसर प्रदान किया है, मैं इसके लिए आपको कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं और मैं माता सबरी से राष्ट्र, प्रदेश एवं आप सबों की सुख समृद्धि की कामना भी करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस मेले को खासकर इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाता हूं। मंच का संचालन महेंद्र प्रसाद ने किया। माता शबरी के मेले के आयोजन के शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मौके पर मौजूद आयोजकों ने चांदी गांव स्थित पर्वत पर संपर्क पथ व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी मांग की। इसके पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री ने आयोजकों व मंच पर मौजूद लोगों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और लोगों के लिए समस्या के निदान करने का भरोसा दिलाया। मौके पर आयोजकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किया जाता है। मेले की में पहुंचे बच्चों के मनोरंजन हेतु झूला कटघोरा सहित कई तरह के मनोरंजन का साधन भी लगाया जाता है।
वही मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार में वर्तमान लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बेहद खराब बताया पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में एके-47 का राज चल रहा है बिहार में अपराधियों का मनोबल बड़ा है और आए दिन कहीं न कहीं AK47 से हत्याएं हो रही है। वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की अपराधियों से 15 दिनों तक अपराध नहीं करने की बात पर पूर्व सीएम ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी द्वारा अपराधियों से हाथ जोड़कर विनती करना डिप्टी सीएम का इससे लज्जास्पद स्तिथि और नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि 40 वर्षो के राजनीतिक जीवन मे इससे शर्मनाक बात नही हो सकती।