बिहार ब्रेकिंग डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर बैठक करेंगे। इस बार 29 जून से वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। नई दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इससे पहले, शुक्रवार को शाह ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी।
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज करने के लिए व्यापक दिशा निर्देश देंगे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नामित सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के शामिल होंगे।