बिहार ब्रेकिंगः जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आती जा रही है, राजनीतिक पार्टियों की हलचल भी तेज होती जा रही है ,और इसी हलचल के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां युवाओं को रिझाने में लगी हुई है ,सभी पार्टियों का यही मत है कि युवा जिनके साथ जाएंगे सरकार उनकी ही बनेगी। इसे देखते हुए बाढ़ जिला जदयू मीडिया सेल के लिए सामाजिक कार्यकर्ता हाथीदह निवासी प्रवीण कुमार घंटू को जदयू जिला मीडिया सेल का संयोजक नियुक्त किया गया, उक्त नियुक्ति जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने एक पत्र जारी कर की । प्रवीण कुमार घंटू पहले से ही जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से जाने जाते रहे हैं उनपर प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास करते हुए यह दायित्व सौंपा है ,वहीं श्री घंटू का कहना है कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हमें पार्टी ने जब जरूरत महसूस की जो भी दायित्व दिया हमने निभाया है, और आगे भी अपनी संपूर्ण शक्ति के साथ निभाते रहेंगे । वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता और युवा जदयू के प्रदेश महासचिव पवन कुमार तथा जैनेंद्र कुमार सुधीर ,रीतेश कुमार कन्हैया आदि ने प्रवीण कुमार घंटू का जिला मीडिया सेल का प्रभार मिलने पर उन्हें बधाई प्रेषित किया है। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि जदयू का फोकस आने वाले चुनाव में युवाओं पर अधिक से अधिक रहने वाला है। प्रवीण कुमार घंटू से हमारे संवाददाता रविशंकर ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बारे में जब बात की तो वह बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि अपराध हो रहे हैं तो गिरफ्तारियां भी हो रही है और कानून अपना काम कर रही है। प्रदेश में कानून का राज है और आगे भी कायम रहेगा। एनडीए ने हमेशा सुशासन दिया है और आगे भी देती रहेगी, हमारे नेता और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जिनका नाम ही सुशासन बाबू और विकास पुरुष है उन पर जनता अटूट श्रद्धा और विश्वास रखती है और आने वाले लोकसभा चुनाव में आपको इसकी झलक देखने को मिलेगी। यह पूछे जाने पर कि आपको कुल कितनी सीटें लोकसभा में आएंगी घंटू ने कहा हम 30 से 35 सीट हर हाल में बिहार में जितने जा रहे हैं।