बिहार ब्रेकिंगः बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के उस बयान पर बवाल मचा हुआ है जिसमें उन्होंने अपराधियों से कुछ दिनों तक शांत रहने की विनती की है। दरअसल कल सुशील मोदी का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने अपराधियों से कहा था कि-आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि कम से कम पितृपक्ष तक शांत रहें’। इसी बयान पर बवाल भी है और बिहार में सियासी उबाल भी है। एक तरफ बिहार में अपराधी रोज अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और दूसरी तरफ डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद सरकार की फजीहत हो रही है। चैतरफा हमले हो रहे हैं। सुशील कुमार मोदी के इस बयान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बेहद तल्ख हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत पी लो, अरे शम करो……क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं शासन रौब से चलता है। तोहार लोगन के इकबाल खत्म बा, चोर दरवाजे से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल….’
तेजस्वी यादव ने भी बोला हमला
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम सुशील मोदी के इस बयान पर हमला बोला। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ 12 महीनों में 48 बार सजावटी समीक्षा बैठकें करने वाले मिलावटी राज के दिखावटी मुखिया नीतीश कुमार जी बिहार की कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आरसीपी टैक्स के मार्फत बोली लगाकर पोस्टिंग करने का यही नतीजा होगा। अपराधी गोली से राज कर रहे हैं और नीतीश जी बोली से….वाह चाचा’