बिहार ब्रेकिंग डेस्क
नई दिल्ली के पुराने संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। इस दौरान भाजपा के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्ताव पर अमित शाह, नितिन गडकरी, टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू, और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना समर्थन दिया।
नीतीश कुमार ने अपने समर्थन भाषण में कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले दस वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं और मैं चाहता कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा के लिए नरेंद्र मोदी के साथ हूं और रहूँगा और वादा करता हूं कि अगले चुनाव में हम सब को हराएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पूरे देश की सेवा की और जो थोड़ा बहुत बचा है वह सब भी पूरा करेंगे।
हम लोग सब दिन इनके साथ रहेंगे। इस बार कुछ लोग जो इधर उधर जीत गया है अगली बार सब हारेगा। ये लोग बिना मतलब का बात बोलता है, कोई काम नहीं किया। आपने देश का इतना सेवा किया है और इस बार जब मौका मिला है तो अगली बार उनके लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा। देश बहुत आगे जायेगा और साथ में बिहार भी का भी विकास होगा। आप जो चाहेंगे वह सब अच्छे से होगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि शपथग्रहण आज ही हो जाए तो बेहतर हो। काम जितना जल्दी शुरू हो जाए उतना अधिक फायदा होगा देश का। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं आपका अभिनंदन करता हूं।